GAIL India Recruitment 2024: ₹90,000 तक की सैलरी के साथ 391 पदों पर बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन

GAIL India Recruitment 2024: गैस अथॉरिटी ऑफ GAIL (इंडिया) लिमिटेड, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी गैस कंपनी है। उन्होंने पूरे देश के विभिन्न राज्यों में स्थित उनके सेंटरों और यूनिटों में विभिन्न 391 पदों पर काम करने के लिए आवेदन निकाले हैं। विभिन्न पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता और वेतन निर्धारित किया गया है।

भारत की सबसे बड़ी गैस कंपनी GAIL India द्वारा विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करके आप भी इसमें हिस्सा ले सकते है, और अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अच्छा सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम विभिन्न पदों के बारे में पूरी जानकारी और उनके आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले हैं।

GAIL (India) Limited

GAIL (India) Limited जिसका पुराना नाम Gas Authority of India Limited था। इस कंपनी की शुरुआत सन अगस्त 1984 में भारत सरकार के पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय द्वारा पूरे देश में HVJ गैस पाइपलाइन को बिछाने, उसका कामकाज देखने और समय समय पर उसकी मरम्मत करने के लिए की थी। यह कंपनी भारत में हर जगह गैस पाइपलाइन डाल के बिजनेस करती है। इस समय पूरे देश भर में GAIL के पास लगभग 13,722 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन का नेटवर्क है।

GAIL India Recruitment 2024 Vacancy Details

इसबार GAIL ने विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े पदों को मिलाकर कुल 391 भर्तियाँ निकाली हैं। इसमें से S3 ग्रेड से लेकर S7 ग्रेड तक के पदों की भर्तियाँ शामिल हैं। इन पदों की भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया और उससे जुड़ी दूसरी जानकारी को इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से बताया गया है।

प्रत्येक पद के लिए श्रेणीवार रिक्तियां (बैकलॉग रिक्तियों सहित) नीचे टेबल-I में दर्शाई गई हैं: –

क्रमांकपद नामग्रेडUREWSOBC (NCL)SCSTकुल पद
1जूनियर इंजीनियर (कैमिकल)S-7000022
2जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)S-7000011
3फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)S-5000011
4फोरमैनS-50005914
5फोरमैन (सिविल)S-5303006
6जूनियर सुपरिटेंडेंटS-5101215
7जूनियर केमिस्टS-5303208
8जूनियर अकाउंटेंटS-57132114
9टेक्निकल असिस्टेंटS-3000303
10ऑपरेटर (केमिकल)S-33161615573
11टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल)S-321486544
12टेक्निशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन)S-3214125345
13टेक्निशियन (मैकेनिकल)S-3193114239
14टेक्निशियन (टेलीकॉम)S-37120111
15ऑपरेटर (फायर)S-320376339
16ऑपरेटर (बायलर)S-3502108
17अकाउंट असिस्टेंटS-36132113
19बिजनेस असिस्टेंटS-3306187465
17429896039391
आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ऊपर दिखाए गये पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Gail India Recruitment 2024 Post Wise Education criteria and salary

क्रमांकपद नामशैक्षणिक योग्यतावेतन
1जूनियर इंजीनियर60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा₹35000 से ₹1,38,000
2फोरमैन (Electrical)60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा₹29000 से ₹1,20,000
3फोरमैन (instrumentation)60% अंकों के साथ इंस्ट्रुमेंटेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा₹29000 से ₹1,20,000
4जूनियर केमिस्ट55% अंकों के साथ केमिस्ट्री में M.Sc.₹29000 से ₹1,20,000
5जूनियर सुपरिटेंडेंट55% अंकों के साथ हिन्दी में BA डिग्री₹29000 से ₹1,20,000
6टेक्निकल असिस्टेंट55% अंकों के साथ साइंस में B.Sc.₹24,500 से ₹90,000
7अकाउंट असिस्टेंट55% अंकों के साथ कॉमर्स में B.Com₹24,500 से ₹90,000
8बिजनेस असिस्टेंट55% अंकों के साथ BBA/BBS/BBM₹24,500 से ₹90,000
10ऑपरेटर (केमिकल)55% अंकों के साथ मैथ या केमिस्ट्री में B.Sc₹24,500 से ₹90,000
11टेक्नीशियनमेट्रिक पास, ITI डिप्लोमा₹24,500 से ₹90,000
ऊपर बताई गई शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन जमा नहीं करें अन्यथा उनके आवेदन को मान्य नहीं किया जाएगा।

Gail India Recruitment 2024 Upper age and relaxation

क्रमांककेटेगरी आयु की छूट (वर्षों में)
1SC/ST5
2OBC(NCL)3
3PwBD- GENERAL/EWS10
4PwBD-OBC(NCL)13
5PwBD- SC/ST15

GAIL India Recruitment 2024 Application Form Fees

पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय, सामान्य, EWS और OBC (NCL) श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹ 50/- (केवल पचास रुपये) का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क (लागू सुविधा शुल्क और करों को छोड़कर) का भुगतान करना होगा।

एक बार भुगतान किया गया आवेदन शुल्क न तो वापस किया जाएगा और न ही यह शुल्क गेल (इंडिया) लिमिटेड में किसी भी भविष्य की परीक्षा/चयन के लिए आरक्षित रखा जाएगा।

SC/ST/PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है, बशर्ते कि वे दस्तावेज़ सत्यापन के समय भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र की सत्य प्रति प्रस्तुत करें।

Gail India Recruitment 2024 Application Process

सभी आवेदनकर्ताओं को GAIL इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएँगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट 08 अगस्त 2024 को सुबह 11:00 बजे से लेकर 07 सितंबर 2024 को शाम 6:00 बजे तक खुली रहेगी।

Apply Now

सभी आवेदनकर्ता केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप एक से अधिक पद के लिए आवेदन करते हैं तो आख़िर में किए गए आवेदन को विचार में लिया जाएगा।

ऑनलाइन रजिस्टर करने या आवेदन करने से पहले सभी दिशा निर्देशों को सावधानी से पढ़ लें।

GAIL (इंडिया) लिमिटेड की भर्तियों में आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। आवेदन फॉर्म को भरते समय सावधानी रखें और अधिक जानकारी के लिए GAIL इंडिया के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही इस फॉर्म को भरें –

Step 1:

सबसे पहले आपको Gail India Recruitment की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन के लिंक को क्लिक करें। फिर आपको भर्ती से जुड़ी आवेदन लिंक पद क्लिक करना है। आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Apply Now

लिंक पर जाने के बाद आपको रजिस्टर या लॉगिन में से किसी एक लिंक पर क्लिक करना है। अगर आप पहली इस लिंक पर आए हैं तो रजिस्टर पर क्लिक करें।

उसके बाद ज़रूरी जानकारी को फॉर्म में भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

Step 2:

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी को पूरी सावधानी से भरें।

Step 3:

आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म जमा करने के लिए आवश्यक शुल्क का पेमेंट करें, उसके आपको फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकल कर अपने पास सँभाल कर रख लेना है। आपको इस आवेदन का प्रिंटआउट पोस्ट से भेजने की आवश्यकता नहीं है।

India Recruitment 2024 Conclusion

GAIL इंडिया लिमिटेड की इतनी सारी भर्तियों को अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की अंतिम तारीख़ से पहले अपना आवेदन जमा करें। देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी में काम करने के सुनहरे अवसर को हाथ से जाने न दें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो और इससे आपको इस आवेदन के बारे में जानने में मदद मिली हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ शेयर करके उनको भी मदद करें। इसी प्रकार के जॉब से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहें।

2 thoughts on “GAIL India Recruitment 2024: ₹90,000 तक की सैलरी के साथ 391 पदों पर बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन”

Leave a Comment